ऐसी 5 दिक्कतें जो हर एंड्राएड फोन में होती है, ऐसे करें ठीक
एंड्रॉइड यूजर्स के सामने सबसे आम समस्या आती है जब उनके फोन में ऐप्स डाउनलोड नहीं हो पाते। ऐसा दो कारण से होता है। पहला आपके फोन में इंटरनल मेमोरी पर्याप्त नहीं है और दूसरा आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर की मेमोरी बहुत ज्यादा हो गई है।
अगर पहला कारण है और फोन में मेमोरी कम है तो इंटरनल मेमोरी से ऐप्स को डाटा कार्ड में ट्रांसफर कर दें। अगर ऐप्स ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो हैवी ऐप्स जिनका साइज ज्यादा है उनकी कैश मेमोरी क्लियर कर दें।
इसके लिए Settings> Apps> All> App Cache Clear पर जाएं। अगर दूसरा कारण है तो समस्या गूगल प्ले स्टोर में है। इसे हल करने के लिए अपने प्ले स्टोर की कैश मेमोरी और हिस्ट्री डिलीट करनी होगी।
Settings> Apps> All> Google Play>Cache Clear पर जाएं। इसी के साथ, गूगल प्ले की सेटिंग्स पर जाकर हिस्ट्री डिलीट कर दें और फोन को रीस्टार्ट कर लें।
2. फोन स्टार्ट ना होना
एंड्रॉइड क्रैश होने या फोन के स्टार्ट ना होने की समस्या अक्सर एंड्रॉइड यूजर्स को आती है। ऐसे में यूजर्स को या तो फोन रीबूट करना होता है या फिर सर्विस करवाना होता है। अगर फोन को कोई खास डाटा निकालने के लिए ऑन करना है तो इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो की जा सकती हैं।
फोन को क्रैश होने से बचाने के लिए सबसे पहले बैटरी निकाल दें। इसके कुछ देर बाद बैटरी रीइन्सर्ट कर उसे स्टार्ट करें।
अगर फोन की बैटरी नहीं निकल सकती है तो पावर बटन को 15 सेकंड तक प्रेस करें।
अगर इसके बाद भी फोन बंद नहीं हो रहा है और एंड्रॉइड क्रैश हो रहा है तो फोन को चार्जिंग पर लगाएं। इसके बाद पावर बटन को 15 सेकंड तक प्रेस करें।
अगर इसके बाद भी एंड्रॉइड क्रैश हो रहा है तो आपको फोन सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा।
3. डिवाइस में नहीं कनेक्ट हो रहा है मेमोरी कार्ड
एंड्रॉइड यूजर्स के सामने एक आम समस्या आती है कि उनका मेमोरी कार्ड डिवाइस में शो नहीं करता है। यूजर्स मेमोरी कार्ड फोन में डाल तो देते हैं, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम उसे रीड नहीं करता।
अगर आपको ये समस्या आ रही है तो एक बार मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने के बारे में सोचिए। इसके लिए-Settings>Storage>Format SD card>Ok पर जाएं।
फॉर्मेट करने से आम तौर पर प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। अगर फिर भी ना हो तो SD कार्ड को एक बार कम्प्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कीजिए।
4. डाटा कनेक्शन का ना मिलना
ये एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक कॉमन समस्या है जिसमें यूजर्स का डाटा कनेक्शन डुअल सिम सेटिंग्स बदल जाने के कारण या किसी अन्य वजह से बंद हो जाता है। डुअल सिम या मोबाइल इंटरनेट सेटिंग्स ठीक करने के लिए यूज की जा सकती हैं नीचे दी गई टिप्स।
Settings> Moreपर जाएं। यहां पर सेल्युलर नेटवर्क्स या मोबाइल नेटवर्क्स नाम का ऑप्शन दिया होगा। इसपर क्लिक करें। यहां डाटा कनेक्टशन 3G सर्विस, प्रिफर्ड नेटवर्क, APN ऐड्रेस ऑप्शन दिए होंगे। यहां पर APN ऑप्शन सिलेक्ट करें।
मान लीजिए आपके फोन में दो सिम हैं और उसमें से एक रिलायंस दी गई है जिससे नेट चलाना है। उसपर क्लिक करें।
यहां बहुत से ऑप्शन दिए होंगे इनमें से Reliance Netconnect ऑप्शन सिलेक्ट करें। या अगर आपके पास टाटा डोकोमो की सिम है तो TATA DOCOMO INTERNET ऑप्शन सिलेक्ट करें।
आपके पास जिस भी नेटवर्क की सिम हो उस नेटवर्क का APN इंटरनेट से सर्च कर डाल दीजिए। नेट काम करने लगेगा। जरूरत पड़ने पर एक बार फोन को रीबूट कर लें।
5.डिस्चार्ज होना
फोन अगर जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है तो इसके लिए बैकग्राउंड ऐप्स और कनेक्टिविटी फीचर्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
स्क्रीन सेवर या कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और NFC जरूरत ना होने पर बंद कर दें। अगर ये फीचर्स ऑन रहेंगे तो फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होगी।
फोन जल्दी चार्ज हो इसके लिए चार्जिंग के दौरान नेट कनेक्शन बंद कर दें। 3G हो या वाई-फाई अगर नेट ऑन रहता है तो फोन देर से चार्ज होता है। अगर कम समय में चाहते हैं कि फोन बहुत ज्यादा चार्ज हो तो उसे स्विच ऑफ कर चार्ज करें।
अगर पहला कारण है और फोन में मेमोरी कम है तो इंटरनल मेमोरी से ऐप्स को डाटा कार्ड में ट्रांसफर कर दें। अगर ऐप्स ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो हैवी ऐप्स जिनका साइज ज्यादा है उनकी कैश मेमोरी क्लियर कर दें।
इसके लिए Settings> Apps> All> App Cache Clear पर जाएं। अगर दूसरा कारण है तो समस्या गूगल प्ले स्टोर में है। इसे हल करने के लिए अपने प्ले स्टोर की कैश मेमोरी और हिस्ट्री डिलीट करनी होगी।
Settings> Apps> All> Google Play>Cache Clear पर जाएं। इसी के साथ, गूगल प्ले की सेटिंग्स पर जाकर हिस्ट्री डिलीट कर दें और फोन को रीस्टार्ट कर लें।
2. फोन स्टार्ट ना होना
एंड्रॉइड क्रैश होने या फोन के स्टार्ट ना होने की समस्या अक्सर एंड्रॉइड यूजर्स को आती है। ऐसे में यूजर्स को या तो फोन रीबूट करना होता है या फिर सर्विस करवाना होता है। अगर फोन को कोई खास डाटा निकालने के लिए ऑन करना है तो इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो की जा सकती हैं।
फोन को क्रैश होने से बचाने के लिए सबसे पहले बैटरी निकाल दें। इसके कुछ देर बाद बैटरी रीइन्सर्ट कर उसे स्टार्ट करें।
अगर फोन की बैटरी नहीं निकल सकती है तो पावर बटन को 15 सेकंड तक प्रेस करें।
अगर इसके बाद भी फोन बंद नहीं हो रहा है और एंड्रॉइड क्रैश हो रहा है तो फोन को चार्जिंग पर लगाएं। इसके बाद पावर बटन को 15 सेकंड तक प्रेस करें।
अगर इसके बाद भी एंड्रॉइड क्रैश हो रहा है तो आपको फोन सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा।
3. डिवाइस में नहीं कनेक्ट हो रहा है मेमोरी कार्ड
एंड्रॉइड यूजर्स के सामने एक आम समस्या आती है कि उनका मेमोरी कार्ड डिवाइस में शो नहीं करता है। यूजर्स मेमोरी कार्ड फोन में डाल तो देते हैं, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम उसे रीड नहीं करता।
अगर आपको ये समस्या आ रही है तो एक बार मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने के बारे में सोचिए। इसके लिए-Settings>Storage>Format SD card>Ok पर जाएं।
फॉर्मेट करने से आम तौर पर प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। अगर फिर भी ना हो तो SD कार्ड को एक बार कम्प्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कीजिए।
4. डाटा कनेक्शन का ना मिलना
ये एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक कॉमन समस्या है जिसमें यूजर्स का डाटा कनेक्शन डुअल सिम सेटिंग्स बदल जाने के कारण या किसी अन्य वजह से बंद हो जाता है। डुअल सिम या मोबाइल इंटरनेट सेटिंग्स ठीक करने के लिए यूज की जा सकती हैं नीचे दी गई टिप्स।
Settings> Moreपर जाएं। यहां पर सेल्युलर नेटवर्क्स या मोबाइल नेटवर्क्स नाम का ऑप्शन दिया होगा। इसपर क्लिक करें। यहां डाटा कनेक्टशन 3G सर्विस, प्रिफर्ड नेटवर्क, APN ऐड्रेस ऑप्शन दिए होंगे। यहां पर APN ऑप्शन सिलेक्ट करें।
मान लीजिए आपके फोन में दो सिम हैं और उसमें से एक रिलायंस दी गई है जिससे नेट चलाना है। उसपर क्लिक करें।
यहां बहुत से ऑप्शन दिए होंगे इनमें से Reliance Netconnect ऑप्शन सिलेक्ट करें। या अगर आपके पास टाटा डोकोमो की सिम है तो TATA DOCOMO INTERNET ऑप्शन सिलेक्ट करें।
आपके पास जिस भी नेटवर्क की सिम हो उस नेटवर्क का APN इंटरनेट से सर्च कर डाल दीजिए। नेट काम करने लगेगा। जरूरत पड़ने पर एक बार फोन को रीबूट कर लें।
5.डिस्चार्ज होना
फोन अगर जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है तो इसके लिए बैकग्राउंड ऐप्स और कनेक्टिविटी फीचर्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
स्क्रीन सेवर या कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और NFC जरूरत ना होने पर बंद कर दें। अगर ये फीचर्स ऑन रहेंगे तो फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होगी।
फोन जल्दी चार्ज हो इसके लिए चार्जिंग के दौरान नेट कनेक्शन बंद कर दें। 3G हो या वाई-फाई अगर नेट ऑन रहता है तो फोन देर से चार्ज होता है। अगर कम समय में चाहते हैं कि फोन बहुत ज्यादा चार्ज हो तो उसे स्विच ऑफ कर चार्ज करें।
No comments