अगर ATM से पैसे न निकले और एकाउंट से कट जाए तो तुरंत करें ये काम

आज कल तो लगभग हर लोग ATM का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। एटीएम से हैम लोग आसानी से बिना बैंक जाए पैसे निकाल सकते है। ATM यानी कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन से हमने कई बार सुना होगा या कुछ लोगो के साथ ये हो भी चुका होगा कि पैसे न निकले हो और आपके एकाउंट से पैसे डेबिट हो गए हो।









Third party image reference
एटीएम से हम अपने बैंक में बैलेंस लेन देन का विवरण भी देखते है।एटीएम इंडस्ट्री एसोसिएशन के अनुसार, दुनियाभर में करीब 3.5 मिलियन एटीएम इंस्टॉल्ड हैं। लेकिन हर एटीएम के तकनीक में कुछ न कुछ कमी जरुर होती है। तो चलिए आज हम जानते है कि अगर कोई समस्या होती है तो आप उसे कैसे सुलझाए।




Third party image reference
अगर कभी पैसे निकालते वक़्त आपके एकाउंट से पैसे कट जाए और पैसे भी न मिले आपको तो सबसे पहले ये जानकारी आप एटीएम गार्ड से शिकायत दर्ज कराए इसके बाद तुरंत आप बैंक में अपनी शिकायत दर्ज करायें। बैंक आपके एकाउंट की जांच करके आपके पैसे वापस लौटा देता है।


Third party image reference
अगर बैंक आपके पैसे नही लौटता है तो आप बैंक की भी शिकायत कर सकते है। ऐसा होने पर आप उपभोक्ता विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते है। शिकायत दर्ज कराने के बाद 18 दिन के अंदर आपको आपका पैसा वापस कर दिया जाता है।

No comments

Powered by Blogger.