आदमी – क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है ?कवि – नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था, उसकी शादी हो गयी ।आदमी – फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई !कवि – तू समझ नहीं रहा भाई !उसकी शादी मुझसे ही हुई है ।Third party image referenceलड़की भगवान से: मैं शादी नहीं करना चाहता।मैं शिक्षित, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हूं मुझे एक पति की ज़रूरत नहीं हैलेकिन मेरे माता-पिता मुझे मुझसे शादी करने के लिए कह रहे हैं। क्या करें?भगवान ने उत्तर दिया: आप मेरी बेहतरीन सृजन हैंऔर निस्संदेह कई महान चीजें हासिल करेंगे।लेकिन कुछ चीजें, अनिवार्य रूप से, आप जिस तरह से चाहते हैं,वह नहीं जाएंगी।सबसे खराब, कुछ चीजें विफल हो जाएंगी आप किस पर दोष देंगे? स्वयं? नहीं! आपको एक पति की जरूरत है!Third party image referenceटप्पू और गप्पू आठवीं में आठवीं बार फेल हो गएटप्पू: चल खुदखुशी कर लेते हैंगप्पू: साले, पागल हो गया है??अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा
No comments