केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची आगरा, उमस के कारण सेकेंडो में ताज देख कर हुई वापस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आगरा आयी। बेटी के साथ आगरा आई स्मृति ईरानी को ताज देखने की इच्छा थी पर उमस भरे मौसम के चक्कर मे उन्होंने ताजमहल जाना उचित नही समझा और महताब बाग से ताज देखने का निर्णय लिया। यहां भी अंदर प्रवेश करते ही उमस भरे मौसम के कारण वो महताब बाग के अंदर आगे तक न जाकर फाउंटेन के पास ही रुक गयी और अपने मोबाइल से बेटी के साथ एक फोटो खिंचवा कर वापस लौट गई। इस दौरान उन्होंने ने किसी को भी अपनी फोटो नही खींचने दी। जब तक मीडिया को जानकारी हुई तब तक वो आगरा से निकल चुकी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NThRGl

No comments

Powered by Blogger.