गांव में दो शव एक साथ पहुंचने पर पसरा सन्नाटा
हापुड़ (यूपी)के पास सड़क हादसे का शिकार युवकों के शव सोमवार दोपहर बाद उनके गांव बादशाहपुर लाए गए। हादसे की खबर रात में ही आ गई थी जिसके बाद से परिजनों से आपा खो दिया था। हंसते हुए गए दोनों युवकों के शव देख परिजन के साथ-साथ गांव के लोग भी रो पड़े। दोपहर बाद दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गांव में ही बने मोक्ष स्थल पर कर दिया गया। बादशाहपुर निवासी दयाराम के बेटे संदीप का गढ़मुक्तेर्श्वर में डंपर का कारोबार है।
from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2vfQI8U
via IFTTT
from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2vfQI8U
via IFTTT
No comments