नशे की पार्टियों के लिए बदनाम हो रहे गुरुग्राम के मयखाने
गुरुग्राम : महरौली- गुरुग्राम रोड (एमजी रोड) के मॉल्स में खुले कुछ पब एंड बार नशे की पार्टियों के लिए चर्चित हो गए हैं। गुरुग्राम ही नहीं दिल्ली व अन्य शहरों से आकर युवक और युवतियां अंगूरी पार्टी में शामिल होते हैं। पार्टी में ही देह व्यापार से जुड़ी युवती व उनके दलाल शामिल रहते हैं। जो युवकों को अपने जाल में फंसा अपना मकसद पूरा करते हैं। कुछ पब एंड बार के मैनेजर ही देह व्यापार करने वाली युवतियों के एजेंट बने हुए हैं। रात 11 बजे के बाद कई बार एमजी रोड का नजारा ऐसा होता है कि यहां से परिवार के साथ गुजर रहे लोगों को आंख नीची कर गुजरना पड़ता है।
from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2mTWWqZ
via IFTTT
from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2mTWWqZ
via IFTTT
No comments