पता करे किसके नाम से सिम कार्ड रजिस्टर्ड है

आजकल नकली आइडेंडिटी पर सिम इश्यू करने के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें जो सिम या नंबर दिया गया है वो हमारे नाम पर है या नहीं वो भी हम इससे पता कर सकते हैं। कई बार हमें खुद ही पता नहीं होता कि हमारी सिम किसके नाम से रजिस्टर है। ऐसे में ये ट्रिक काफी काम की है। चलिए जानते है ऐसी ट्रिक के बारे
इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक ऍप डाउनलोड करनी है। आपके पास जिस भी ऑपरेटर का नंबर है उसकी ऍप प्ले स्टोर में आराम से मिल जायेगी जैसे एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन इत्यादि। इनको फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। ऍप डाउनलोड करने के बाद उसमे कुछ परमिशन मांगी जायेगी उनको अलाउ करना है। दूसरे स्टेप में मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके पास OTP आएगा उसको डालना है अकाउंट ओपन हो जाएगा। जिस भी नाम से सिम रजिस्टर होगा उसका नाम ऊपर की तरफ दिखाई देगा। तो ऐसे ही आप अपने सिम ऑनर का पता कर सकते है।

ऐसी ही और टिप्स के लिए मुझे फॉलो कीजिये।

No comments

Powered by Blogger.