इस ऐप को मात्र 5 घंटे में 50 लाख लोगो ने किया डाउनलोड

हैलो दोस्तों,

आज मै आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहा हूँ |जिसको मात्र 5 घंटे में 50 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है |तो चलिए जान लेते है इस ऐप के बारे में .

एक समय था जब साराह ऐप का खूब क्रेज चला. हर किसी ने ऐप डाउनलोड कर चुपके से लोगों को मैसेज कर रहे थे. लेकिन वक्त बीतते-बीतते इसका क्रेज भी खत्म हो गया. लोगों ने कुछ ही दिन में साराह से तौबा कर ली. अब एक नया मैसेजिंग ऐप आया है जिसका नाम टीबीएच है. ये ऐप इतना फेमस हो गया कि फेसबुक ने इस ऐप को 650 करोड़ में खरीद लिया. ये ऐप फिलहाल भारत में इतना फेमस नहीं हुआ लेकिन अमेरिका में ये ऐप तेजी से फैल रहा है. वहां सभी इस ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं.

क्या है 'टीबीएच'?


Third party image reference


टीबीएच का पूरा नाम 'टू बी ऑनेस्ट' है. यह ऐप अमेरिका में स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों ने बनाया है. इन चारों ने ये ऐप युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. इसमें यूजर्स फीडबैक ले सकते हैं. जो उस समय ऑनलाइन होगा. इस मैसेजिंग ऐप से आप आम मैसेजिंग ऐप की तरह चैट नहीं कर पाएंगे. इसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. बता दें, 25 लाख लोग इस ऐप में एक्टिव हैं.

 ऐसे करेगा काम

* टीबीएच में आपकी पहचान पूरी तरह से सार्वजनिक रहेगी.

* ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एक ऑनलाइन पोल में पार्टिसिपेट करना होता है.

* फिर आप से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें आपको अपने दोस्तों के नाम बताने होते हैं.

* जिस दोस्त का आपने नाम लिया है उसके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाता है.

* जैसे- कौन आपका बेस्ट फ्रेंड है? इस प्रश्न में आप जिसका नाम लेंगे उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा.

टेक्निकल जानकारी पाने के लिए फॉलो करे .

No comments

Powered by Blogger.