गर्मी का असर, सप्ताहांत पर भी घरों में कैद रहे लोग
जासं गुरुग्राम साइबर सिटी वाले वीकेंड पर परिवार के साथ घर से बाहर घूमने-टहलने के शौकीन होते हैं। वह अक्सर मॉल्स और बाजारों का रुख करते हैं मगर इस रविवार को गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग दिन भर घरों के अंदर ही रहना मुनासिब समझा। यही वजह रही कि शहर के बाजारों से लेकर मॉल्स तक में सुबह से शाम चार बजे तक लोगों की मौजूदगी कम ही दिखी। अधिकतम तापमान 41.0 और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2HCIsXK
via IFTTT
No comments