एकता यात्रा पर निकले सत्यदेव शहर पहुंचे
देश की एकता अखंडता व पारस्परिक सछ्वाव का संदेश देने के लिए समाजसेवी समय-समय पर देश के विभिन्न प्रदेशों की यात्रा करते रहे हैं। देश के प्रति वह साइकिल यात्रा आदि कर अपनी भावना को प्रकट करते हैं। इसी क्रम में पटना बिहार निवासी सत्यदेव मांझी बिहार से विभिन्न प्रदेशों की साइकिल यात्रा करते हुए रविवार को गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिहार से उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश राजस्थान दिल्ली होते हुए करीब 1500 किलोमीटर की यात्रा तय कर वह यहां पहुंचे हैं। रास्ते में पड़ने वाले शहरों में उन्होंने देश की एकता व अखंडता का संदेश लोगों को दिया और युवाओं से आग्रह किया कि वे देशहित में कार्य करें ताकि देश का नाम विर्श्व में रोशन किया जा सके। शहर में आने पर सामाजिक कार्यकतरओं अनवर हुसैन मंसूरी आदि ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करते हुए उनकी शेष यात्रा सुखद होने की कामना की।from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2EzmWkR
via IFTTT
No comments