सत्संग : फूलों की होली और राधा कृष्ण का रास

सेक्टर पांच में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में सोमवार को कथा व्यास प. मनमोहन ब्रजवासी ने श्री कृष्ण सुदामा चरित्र पर विस्तार से प्रवचन दिया। उन्होंने बताया कि अपने बाल सखा से बरसों के बाद मिलन होने पर श्री कृष्ण ने अपने आंसुओं से सुदामा के चरण धोये। सूखे चावल ऐसे खाये की उनकी रानियां देखती रह गई। असमान स्तर होते हुए भी मित्रता निभाने का दुनिया में यह सबसे उत्तम उदाहरण है। इसके बाद भक्तों ने श्री राधा कृष्ण के संग फूलों की होली खेली और रास नृत्य किया। कृष्ण भक्ति के गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2PCJ2Y0
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.