बिन पानी सब सून : पार्कों में खत्म होने लगी हरियाली

गुरुग्राम की हवा दुनिया के प्रदूषित शहरों में खड़ा करती है। हर साल बरसात में यहां के लोग हरियाली उत्सव मनाते हैं। लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते है मगर गर्मी के मौसम में पेड़ पौधे बचे रहे इसका इंतजाम नहीं है। शहर के अधिसंख्य सेक्टर अब नगर निगम के हवाले हैं। शहर के कुछ बड़े पार्क जीएमडीए के पास है और सेक्टरों के बड़े पार्क नगर निगम के पास है। छोटे पार्क आरडब्ल्यूए संगठनों के पास है। सेक्टरों के बड़े पार्क जो आरडब्ल्यूए संगठनों के पास नहीं है वहां पानी की बहुत किल्लत है। कुछ जगहों पर सिचाई के लिए ट्यूबवेल हैं मगर वे सूख चले है। बात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी के प्रयोग की भी थी मगर कई साल पहले की इस घोषणा को अबतक अमल में नहीं लाया गया।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2GFa8uG
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.