आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

हरसरु गांव में 66 केवी सबस्टेशन और धनकोट में 11 केवी फीडर से बिजली की आपूर्ति शुक्रवार को सुबह नौ बजे से सुबह 11.55 तक नहीं होगी। यह सूचना दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से जारी की गई है। बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर में मरम्मत कार्यों के कारण इन दो केंद्रों से बिजली की आपूर्ति बंद की जाएगी। इस दौरान कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र बसई एनक्लेव वन और टू बसई रोड चेयरमैन कॉलोनी सेक्टर 37 सी गारौली गांव सरस्वती एक्नक्लेव जे ब्लॉक और कादीपुर एनक्लेव प्रभावित होंगे।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2ZBjVcw
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.