दिन में बादल छाए, शाम को बढ़ी सर्दी
फोटो- 1 जीयूआर 25 -कोहरा छाने से बदला मौसम जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : दिनभर बादल छाने के बाद शुक्रवार को मौसम अचानक पलट गया। तेज शीतलहर चलने के कारण क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई। इसके साथ ही शाम को करीब छह बजे कोहरा भी छाने लगा। सर्दी बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए और पार्कों में भी चहल-पहल कम हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह कोहरा छाने के आसार हैं। बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से मौसम बदला हुआ है। बृहस्पतिवार रात को भी कहीं-कहीं छींटे गिरे थे। क्षेत्र में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मौसम फसलों के अनुकूल बना हुआ है। उधर, शहर में स्थित ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन में खराबी होने के चलते तापमान दर्ज नहीं हो पा रहा है। ---from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2UxDOOA
via IFTTT
No comments