खेल: भांगरौला के हरकेश ने जीता स्वर्ण पदक
ब जलंधर में खेली गई यूनाइटेड इंडिया गेम्स 2019 राष्ट्रीय बैड¨मटन प्रतियोगिता में गुरुग्राम के हरकेश ने स्वर्ण पदक जीता। गांव भांगरौला के हरकेश प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में भाग ले रहे थे और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। विजेता खिलाड़ी का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। हरकेश ने बताया कि उनके वर्ग में कड़े मुकाबले थे और उन्होंने मुकाबले जीत कर फाइनल में स्थान बनाया था। फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी के साथ कड़ा मुकाबला खेला गया लेकिन वह जीतने में कामयाब रहा। प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे थे और उनके बीच पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2UyrSf8
via IFTTT
No comments