नया गुरुग्राम सर्विस लेन गांव की पगडंडियों से भी बदतर

सोहना रोड के सर्विस लेन पर गाड़ी चलाना कठिन है। यहां सर्विस लेन गड्ढों से भरे है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आस-पास के सेक्टरों और सोसायटियों के लोगों ने प्रशासन से यह शिकायत की है। सोहना रोड का सर्विस लेन यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जरा सी बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। सोहना रोड की मुख्य सड़क जहां चौड़ी है। इस सड़क पर जहां तेज रफ्तार गाड़ियां चलती है। स्थानीय कॉलोनियों के लोग सर्विस लेन से आवाजाही करना चाहते हैं मगर सर्विस लेन के गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते नजर आते हैं।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2U0up21
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.