450 वर्ग गज निगम भूमि को कब्जा मुक्त करवाया
अतिक्रमण, अवैध निर्माण व निगम भूमि से अवैध कब्जों को मुक्त करवाने के उद्देश्य से शुरू किए गए 5 दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन शनिवार को गुरुग्राम जिले केगांव झाड़सा में बड़ी कार्रवाई की गई। सयुंक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत की टीम ने गांव झाड़सा में 450 वर्ग गज निगम भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। इस बेशकीमती भूमि पर पिछले 15 वर्ष से कब्जा था, जिसे जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया गया। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में 150 वर्ग गज ग्रीन बेल्ट को भी कब्जा मुक्त करने की जोरदार करवाई की गई। --from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon http://bit.ly/2TrJdXh
via IFTTT
No comments