VIDEO: मैं जिंदा हूं साहब..!
वीडियो में दिख रहा शख्स हरियाणा में फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के ओमप्रकाश हैं और अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाकर खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद कर रहे हैं. जीं हां ओमप्रकाश अलग अलग दस्तावेज बनवाकर ये बता रहे हैं कि वो जिंदा हैं. लेकिन सरकारी विभागों के अधिकारी ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. इसी बात का नतीजा है कि पिछले कई महीनों से ओमप्रकाश की पेंशन नहीं मिली है. ओमप्रकाश पिछले करीब 5 महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. करीब 3 महीने से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. ग्राम पंचायत से लिखवाकर भी दिया, सीएम विंडो पर भी बताया कि मैं जिंदा हूं. लेकिन अधिकारियों से बार-बार जवाब मिलता है कि हमें कुछ नहीं पता. हालांकि न्यूज 18 ने जब सवाल किया तो इस मामले पर एडीसी की तरफ से कार्रवाई का अश्वासन दिया गया है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी http://bit.ly/2SroXV6
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी http://bit.ly/2SroXV6
No comments