VIDEO: सड़क के नाम पर बिछ रही है कंकरीट, विरोध में उतरे लोग
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरीया के मुख्य बाजार में नगर परिषद के ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार की हद पार कर दी है. यहां पर सड़क बनाने के नाम पर ठेकेदार की ओर से सिर्फ कंकरीट बिछाई जा रही है, जो कुछ ही घंटों में धूल के गुबार की तरह उखड़कर उड़ने लगी है. इससे मुख्य बाजार में सरेआम हो रहे घटिया निर्माण की पोल खुलकर रह गई. इस घटिया निर्माण के विरोध में आम नागरिक और व्यापारीगण अब पूरी तरह लामबंद होकर नगर परिषद के विरोध में उतर आए हैं. खास बात यह है कि नगर परिषद के ठेकेदारों की ओर से सवाई माधोपुर में बनाई जा रही यह सड़क परिषद के अधिकारियों की मौजूदगी में बनाई जा रही है
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Rq0thX
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Rq0thX
No comments