ट्रेनिंग के लिए ठंड में पहुंचीं 178 शिक्षिकाएं, स्कूल में लटका था ताला

श्रीगंगानगर में चल रही सेकेंड ग्रेड वरिष्ठ अध्यापक ट्रेनिंग में अव्यवस्था का आलम रहा. ट्रैंनिग के लिए तड़के ठंड मे झुंझुनू जिले से करीब 178 महिला टीचर पहुंचीं. श्रीगंगानगर के मटका चौक स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचने पर स्कूल पर ताला मिलने से इस ठंड मे आए महिला और पुरुष टीचरों में आक्रोश देखने को मिला. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. करीब 3 घंटे बाद वे स्कूल पहुंचे और स्कूल का गेट खुला और सभी अध्यापकों को अंदर प्रवेश कराया गया. स्कूल के अंदर जाने पर कोई व्यवस्था नहीं देखी गई . स्कूल के टॉयलेट, बाथरूम और कमरे भी अव्यवस्थित मिले. ऐसे में वरिष्ठ अध्यापकों को यहां ट्रेनिंग के लिए बुलाने के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. (रिपोर्ट - राकेश मितवा)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ReYVHr

No comments

Powered by Blogger.