भीलवाड़ा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस भीलवाड़ा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रेलवे स्‍टेशन चौराहे से मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता व सदभावना की मिसाल लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर जिला प्रशासन ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय से चित्रकूट धाम तक रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया. इसमें जिला कलेक्‍टर शुचि त्‍यागी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राजेन्द्र सिंह कविया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट सहित पुलिस विभाग, होमगार्ड के जवान, एनसीसी स्काउट, छात्रा-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौड़ में सम्मिलित हुए.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EU5UQR

No comments

Powered by Blogger.