लंबे इंतजार के बाद सुहागिनों की चलनी में उतर आया चांद..

शाम होते ही चांद के दीदार में नजरें आसमान पर टिकी रही। चांद भी मानो अठखेली के मूड में था, क्योंकि रोज जल्दी निकल आने वाला चांद शनिवार को देर से निकला। लंबे इंतजार के बाद ठीक शाम साढ़े आठ बजे चांद निकला। चांद के दीदार के बाद जैसे ही चलनी के उस ओर पति का चेहरा दिखा, साजो-श्रृंगार में सुहागिनों का चेहरा चांद की रोशनी में चमक उठा। चांद के दीदार से ही महिलाओं ने अटल सुहाग की कामना करके पति की लंबी आयु की मन्नत मांगी। द?निभर न?र्जिला व्रत रखकर पूरे वि?ध?-िव?धिान से पूजा-पाठ करने वाली सुहागिनों का पत?यिों ने अपने हाथ से पानी प?लिाकर व्रत खुलवाया। इस दौरान साइबर सिटी में हर ओर करवाचौथ के व्रत का नजारा हर छत पर आम था। शहर में कई जगहों पर सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से भी पूजा की।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2z9VlmH
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.