बैंक कैश वाहन में दर्दनाक हादसा.. जरा सी लापरवाही... गन का ट्रिगर दबा.... और...
जालोर जिला मुख्यालय के आईडीबीआई बैंक में कैश जमा करने आई गाड़ी में अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में बैंक कैशियर संतोष कुमार घायल हो गए, घायल अवस्था में कैशियर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैशियर के हाथ और सीने में 8 गोली लगी है. डॉक्टरों ने गोली निकाल कर घायल कैशियर को उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उदयपुर आईडीबीआई बैंक की कैश वैन 2 गार्ड और 2 कैशियर के साथ जालोर पहुंची थी. गाड़ी से उतरते समय कैशियर संतोष कुमार का हाथ अचानक बंदूक पर पड़ गया और गोली चल गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर सिंह चंपावत ने मौके पर पहुंचकर घायल कैशियर को अस्पताल में भर्ती कराया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yDARmY
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yDARmY
No comments