VIDEO: दूसरे किसानों की फसल बचाने के लिए खुद के खेत में छोड़े आवारा पशु

आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए सीकर जिले के एक किसान ने बेहद अनोखा रास्ता निकाला है. घिरनिया गांव के रहने वाले मोहन सिंह ने आवारा पशुओ से होने वाले नुकसान से गांव के अन्य किसानों को बचाने के लिये अपने 15 बीघा की खेत मे खड़ी हरी फसल आवारा पशुओं के नाम कर दी. इस किसान ने अपने खेत में पशुओ को छोड़ने के लिए बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया. मोहन सिंह अपने गांव के आस-पास के सभी आवारा पशुओं को अपने खेत की फसल खाने के लिए छोड़ दिया. किसान मोहन सिह का कहना है कि अगर मेरे फसल के बदले गांव के सभी किसानों की फसल सुरक्षित रहती है तो मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ob75Pl

No comments

Powered by Blogger.