
निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने हरवीर सहारण हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही बेनीवाल ने हत्या में स्थानीय भाजपा नेताओं का हाथ होने का आरोप भी लगाया. बता दें कि सोमवार को रावतसर की पालिकाध्यक्ष नीलम सहारण के पति और पार्षद हरवीर सहारण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पत्रकारों से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस हत्याकांड में रावतसर क्षेत्र के डीएसपी और थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है, और उनका तत्काल निलंबन होना चाहिए. बनीवाल ने कहा कि जब तक सरकार सीबीआई जांच की माग नहीं मानती तब तक वे जिले से बाहर नहीं जाएंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Q0GYIf
No comments