एक्सीडेंट में लकवाग्रस्त हुए तो पत्नी भी छोड़ चली गई, तब बहन ने ढाई साल तक भाई की सेवा की

सूरत। रक्षाबंधन पर बहन अपनी रक्षा का वचन लेती है, लेकिन यहां एक बहन ने उस स्थिति में अपने भाई के लिए अपना घर छोड़ दिया जब लाचार और शारीरिक रूप से अक्षम हो गया था। यह कहानी है पालनपुर जकातनाका के रहने वाले राजू पटेल (38) की। राजू पटेल ढाई साल पहले एक हादसे के शिकार हो गए थे। इसमें उनके कमर से नीचे का पूरा हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। इससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। ऐसे में बहन ने उसका साथ दिया। इस काम में बहनोई ने भी बहुत साथ दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2P4pwlw

No comments

Powered by Blogger.