डॉक्टरोंं की नियुक्ति के लिए नागौर जिले का नावां शहर बंद

नागौर जिले के नावां शहर के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर गुरुवार को नावां बंद है. नावां शहर में सामाजिक कार्य करने वाले बजरंगी ग्रुप के आह्वान पर नावां शहर बंद है. सुबह से ही बंद को समर्थन मिल रहा है और नावां पूरी तरह से बंद है. व्यापारियों सहित अन्य वर्गों ने इस मांग का समर्थन किया है. इसके चलते बंद सफल है और बाजार सुनसान पड़ा है. बजरंगी ग्रुप के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों से अस्पताल के रिक्त पद भरने की मांग कर चुके हैं. लेकिन नावां की सबसे बड़ी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है और मरीजों को डॉक्टरों के अभाव में परेशानी होती है. नावां के राजकीय अस्पताल में किसी भी बीमारी की स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं ह. मांग पूरी नहीं होने पर यह कदम उठाया है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2osOCiF

No comments

Powered by Blogger.