बाड़मेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चौधरी ने छात्रों की सुनी समस्याएं

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा ध्यान पश्चिमी राजस्थान पर लगा दिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर बाड़मेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी अपने दूसरे दिन सर्किट हाउस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण के नेतृत्व में छात्राओं ने गर्ल्स कॉलेज को पीजी करने व व्याख्याताओं की कमी को दूर करने की मांग की. छात्राओं की मांग पर मंत्री उच्च शिक्षा आयुक्त को फोन कर तुरंत व्याख्याताओं की कमी पूरी करने के निर्देश दिए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी गुडामालानी विधानसभा में होने वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2C228nm

No comments

Powered by Blogger.