दौसा में हुआ जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन

दौसा में गुरुवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा में आयोजित इस वन महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि दौसा विधायक शंकर शर्मा रहे. अध्यक्षता जिला कलेक्टर नरेश शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, जिला परिषद के सीईओ राजेंद्र चतुर्वेदी, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर जहां स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वही कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शंकर शर्मा और कलेक्टर नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने पौधे भी लगाए. इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिले में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पौधा लगाए जाने का संदेश दिया गया. मीडिया से बात करते जिला कलेक्टर नरेश शर्मा ने कहा कि वन विभाग की ओर से इस बार दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था. जिसे पूरा कर लिया गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान में दौसा में बारिश के कारण परेशानी आ रही है ऐसे में बारिश का नहीं आना भी गत वर्षो में पौधरोपण के प्रति आमजन द्वारा महत्व नहीं दिया जाना है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PSvwPy

No comments

Powered by Blogger.