प्रदेश के 267 सब इंस्पेक्टर का तबादला, रायपुर क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी गए दुर्ग

तीन साल के चुनावी नियम में आने वाले प्रदेश के 267 सब इंस्पेक्टरों का मंगलवार को तबादला हो गया है। इसमें राजधानी के आधा दर्जन से ज्यादा सब इंस्पेक्टर शामिल है। रायपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ एसआई राजेंद्र कंवर और राजेश मिश्रा का दुर्ग तबादला हुआ है। दोनों को दुर्ग एसपी संजीवन शुक्ला का करीबी माना जाता है। इसी तरह सिविल लाइंस थाने में पदस्थ कमलेश बंजारे का राजनांदगांव, टिकरापारा के मनोहर सिंहा का कबीरधाम, पुरानी बस्ती के तामेश साहू, पंडरी के केआर सिंहा और जितेंद्र ताम्रकार को गैर जिला बल किया गया है। राजधानी में आधा दर्जन नए लोगों का तबादला हुआ है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N1xw9u

No comments

Powered by Blogger.