VIDEO: पानी के बिलों की दरों में बढ़ोत्तरी का जताया विरोध

झुंझुनूं में पानी के बिलों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन के आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पर एक दिन का सांकेतिक महापड़ाव डाला. पानी की समस्या और पानी के बिलों से परेशान बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस महापड़ाव में हिस्सा लिया. जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा तथा कै.मोहनलाल के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर दिनेश यादव से भी मिला. यादव ने इस मामले में तुरंत पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आंदोलन कर रहे लोगों के साथ बैठकर न केवल बिलों की समस्या, बल्कि पानी की समस्या का भी समाधान करें. (इम्तियाज भाटी की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OtYZ1O

No comments

Powered by Blogger.