बूंदी में पीएनबी के एटीएम में घुसे बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़

बूंदी शहर के खोजागेट रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कक्ष में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर 16,200 रुपए पार कर दिए. इस घटना का कोतवाली थाना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया है. एसपी ओमप्रकाश के अनुसार, पीएनबी के एटीएम में देर रात हुई घटना के बाद हरकत में आई कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर फरार महेन्द्र और संजय हथोड़ा नाम के आरोपियों को शिनाख्त की. उनकी गिरप्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने में भी सफल रही. पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर 16, 200 रुपए निकाल कर ले जाने की बात स्वीकार की. बैंक प्रबंधन पर पुलिस को रिपोर्ट देने से लेकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देने तक में विलंब किए जाने की बात सामने आई है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LMajry

No comments

Powered by Blogger.