मोबाइल के लिए दोस्त बना दुश्मन, मार डाला

एक मोबाइल के लिए दोस्त-दोस्त न रहा दुश्मन बन गया। गुस्से में आकर उसने युवक के सिर पर सरिया मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। घटना यहां के कन्हई गांव में घटित हुई। मरने वाला युवक मूल रूप से गुलगंज जिला छतरपुर एमपी का रहने वाला था। वहीं मारने वाला दरभंगा बिहार का मूल निवासी था। उसकी तलाश में पुलिस टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गई।

from Jagran Hindi News - haryana:gurgaon https://ift.tt/2Aoqyq3
via IFTTT

No comments

Powered by Blogger.