कलाकारों के शास्त्रीय गायन और वादन से सराबोर हुई जयपुर की शाम
जयपुर में रविवार की शाम देश के जाने-माने कलाकारों के शास्त्रीय गायन और वादन से सराबोर नजर आई. मौका जेएलएन मार्ग स्थित होटल में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल और अवॉर्ड सेरेमनी का था. पं. मनमोहन भट्ट की स्मृति में आयोजित संगीत की इस शाम में देश-दुनिया के मशहूर कलाकारों ने भक्ति समेत शास्त्रीय गायन व वादन से शहर की फिजा में मधुर स्वर खोल दिए. समारोह के दौरान 18 इंटरनेशनल के ख्यात नाम कलाकारों समेत कला-संस्कृति व साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस समारोह की शुरुआत मनीषा अग्रवाल ने मीरा का भजनों की प्रस्तुति से माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया. इसके बाद मालिनी अवस्थी, उस्ताद अनवर खान मांगणियार, तबला नवाज पं.रामकुमार मिश्रा, पं.विजयशंकर मिश्रा, पं. विश्व मोहन भट्ट ने अपनी प्रस्तुति से शहर के संगीतप्रेमियों का मनमोह लिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2K8mPN1
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2K8mPN1
No comments