हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफीः लुइक ने 59वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को दिलाई बराबरी, भारत के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रॉ कराया

हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरुवार को यहां भारत और बेल्जियम का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। बेल्जियम के ल्यूपेयर्ट लुइक ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले भारत से जीत छीन ली। लुइक ने 59वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इससे पहले भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 10वेंं मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी। भारत को 6 और बेल्जियम को 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले। हाफटाइम के बाद को सिर्फ एक, जबकि बेल्जियम को 6 पेनल्टी कॉर्नर मिले। हाफटाइम तक भारत ने गोल करने के 7, जबकि बेल्जियम ने 5 शॉट लिए। लेकिन दोनों ही टीमें इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहीं। एक दूसरे की टीमों के सर्किल में एंट्री करने के मामले में भी भारत आगे रहा। भारत ने 19 और बेल्जियम ने 12 एक दूसरे के सर्किल में एंट्री की।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tBW7qO

No comments

Powered by Blogger.