एसटीएफ आईजी अमिताभ यश ने बताया कि सॉल्वर गैंग अभियर्थियों के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से खेल किया करते थे। सॉफ्टवेयर की मदद से अभियर्थी और सॉल्वर की फोटो मिक्स कर देते थे। जिसके बाद अभियर्थी की जगह सॉल्वर परीक्षा में बैठता था। फोटो क्वालिटी ख़राब होने के कारण कोई पहचान नहीं पाता था।
No comments