तानसेन संगीत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव 'रेजोनेन्स-2018' ने मन मोहा

गुलाबी शहर वैशाली नगर के टीपीएस सभागार में तानसेन संगीत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव 'रेजोनेन्स-2018' का आयोजन हुआ. इसमें महाविद्यालय के करीब 50 कलाकारों ने गायन वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ की. इसके बाद प्रतिभागियों ने बॉलीवुड गीतों को अपनी आवाज से सजाया. कार्यक्रम के दौरान गर्ल्स प्रतिभागियों ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं. इसके बाद क्लासिकल नृत्य, बॉलीवुड, फोक म्यूजिक के साथ-साथ शास्त्रीय वाद्यों की प्रस्तुति से अपनी सीखी हुई कला का शानदार प्रदर्शन किया. तानसेन संगीत महाविद्यालय की डायरेक्टर अनु मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय का उद्देश्य क्लासिकल नृत्य और संगीत को बढ़ावा देना है. महाविद्यालय बच्चों की इस प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AlT2ke

No comments

Powered by Blogger.