18 साल बाद उत्तर कोरियाई अफसर यूएस जाएगा, किम ने ट्रम्प से मुलाकात तय करने का जिम्मा सौंपा

प्योंग्यांग. उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी और किम जोंग-उन के करीबी किम योंग चोल अमेरिका के सफर पर निकल चुके हैं। साउथ कोरिया न्यूज एजेंसी योनहैप के मुताबिक, वे अमेरिका जाने के लिए चीन के बीजिंग से उड़ान भरेंगे। वे विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से 12 जून को होने वाली ट्रम्प और किम जोंग की मुलाकात पर बात करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि 18 साल पहले वर्ष 2000 में उत्तर कोरिया के एक अधिकारी ने अमेरिका का दौरा किया था। हालांकि, तब दोनों देशों के बीच दोस्ती की कोशिश नाकाम हो गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LFGTrX

No comments

Powered by Blogger.